किसना ने पटना में इस वेडिंग सीज़न में बढ़ाई अपनी चमक,14वें एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत
पटना, 28 नवंबर, 2025: किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने बिहार के पटना शहर में अशोक राजपथ स्थित अपने 14वें एक्सक्लूसिव शोरूम के भव्य उद्घाटन की घोषणा की। इस शोरूम का शुभारंभ हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया, रत्नेश कुशवाहा, विधायक पटना साहिब, भाई बीरेंद्र, विधायक मनेर एवं अनिल कुमार सिंह, एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट पार्टनर, किसना ने किया।
इस शुभारंभ के अवसर पर किसना विशेष ऑफर्स लेकर आया है जिसमें डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेस पर 50 प्रतिशत तक छूट और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेस पर 25 प्रतिशत तक छूट, साथ ही आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड्स पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
घनश्याम ढोलकिया, संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, हरी कृष्णा ग्रुप ने कहा कि बिहार किसना की विस्तार यात्रा का एक अहम हिस्सा रहा है, और ग्राहकों का मिल रहा अपार प्रेम हमें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। हमारा पटना सिटी शोरूम पूरे क्षेत्र के परिवारों के लिए खूबसूरती से डिजाइन की गई ज्वेलरी को और करीब लाएगा। यह लॉन्च हमारे ‘हर घर किसना’ के विज़न को और मजबूत करता है, जिससे हम भारत की हर महिला तक डायमंड ज्वेलरी पहुंचाने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।
पराग शाह, सीईओ, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने कहा कि पटना सिटी में यह लॉन्च बिल्कुल सही समय पर हुआ है, क्योंकि ग्राहक शादी के मौसम की तैयारियों में व्यस्त हैं। हम अपने नवीनतम वेडिंग एवं डेली-वियर कलेक्शन्स उन ग्राहकों तक पहुंचाने को उत्साहित हैं, जिन्होंने हमेशा किसना के प्रति विशेष लगाव दिखाया है।
अनिल कुमार सिंह, एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट पार्टनर, किसना ने कहा कि हमें बिहार में किसना के 14वें एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ करने का सम्मान मिला है। हमें खुशी है कि हम पटना सिटी के ग्राहकों को भरोसे, स्टाइल और वैल्यू से भरपूर ज्वेलरी उपलब्ध करा रहे हैं।
समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए किसना ने लॉन्च कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर, जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण अभियान का भी आयोजन किया।
