ख़बरखेलराज्य

अपसा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट–2026 का भव्य आगाज, 16 स्कूलों की टीमों ने लिया हिस्सा

पटना। अपसा (अन-ऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन) के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती ( युवा दिवस ) के अवसर पर गर्दनीबाग एथलेटिक्स क्लब में अपसा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट–2026 का शुभारंभ किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कुशवाहा समाज, भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा,  विशिष्ट अतिथि पटना के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय, अपसा के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार झा एवं सचिव राकेश कुमार रंजन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस टूर्नामेंट में अपसा अंतर्गत विभिन्न स्कूलों की कुल 16 टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच की शुरुआत टर्निंग पॉइंट स्कूल एवं द सनबीन अकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें द सनबीन अकेडमी विजेता रहा।

इसके बाद एस वी एन वर्ल्ड स्कूल और मौर्या पब्लिक हाई स्कूल के बीच दूसरा मैच हुआ जिसमें एस वी एन वर्ल्ड स्कूल विजेता रहा। वहीं तीसरा मैच होली विज़न इंटरनेशनल स्कूल और संत मैरी इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें होली विज़न इंटरनेशनल स्कूल विजेता रहा। पहले दिन का आखिरी मैच आइकॉन पब्लिक स्कूल और द राइजिंग अकेडमी के बीच हुआ जिसमें द राइजिंग अकेडमी विजेता रहा। सभी मैचों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच रोमांचक रहा, जिसमें खिलाड़ियों ने अनुशासन, टीम वर्क और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का शानदार उदाहरण पेश किया। मैच के दौरान दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर तालियों और उत्साहवर्धन से मैदान गूंजता रहा। अपसा के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार झा ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच देना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है। वहीं सचिव राकेश कुमार रंजन ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान सभी मैच निर्धारित नियमों एवं खेल भावना के अनुरूप खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

जबकि संगठन के कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार ने कहा कि अपसा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट–2026 आने वाले दिनों में युवा खिलाड़ियों के लिए यादगार अनुभव साबित होने की उम्मीद है। अपसा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट–2026 युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का बेहतरीन मंच साबित हो रहा है। मौके पर अपसा के महासचिव अजय कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष गोकुलेश उपाध्याय, उप सचिव अविनाश कुमार झा, उप सचिव सुषमा पांडेय, संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार, उमेश सिंह,सहित विद्यालय प्राचार्यों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply