छोटे-छोटे बच्चों ने ट्रैफिक पुलिस को कहा “थैंक यू”, पोदार जम्बो किड्स के बच्चों ने पब्लिक की सुरक्षा के लिए यातातात पुलिस का किया आभार व्यक्त
हर चौक–चौराहे पर हमारी सुरक्षा के लिए तैनात यातातात पुलिस एक तरह से कम्युनिटी हेल्पर के रूप में भी देखा जा सकता है. क्या हमने कभी इनको थैंक यू कहा है ? शायद नहीं, पर आज शनिवार को छोटे–छोटे बच्चों ने यातातात पुलिस को हमारी सुरक्षा के लिए थैंक यू कहा.
शनिवार की सुबह पोदार जंबो किड्स के बच्चों ने डाक बंगला स्थित यातायात पुलिस सहित अन्य पटना के यातायात पुलिस को अपने हाथों से “धन्यवाद कार्ड” (Thank You Card) बना कर दिया. इस आयोजन से वहां उपस्थित यातातात पुलिस के जवान और महिला सिपाहियों में काफी उत्साह देखने को मिला और वे सभी काफी खुश दिखें.
इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों ने यह संदेश देने की कोशिश की हमारे कम्युनिटी हेल्पर्स खास कर यातायात पुलिस का हमें सुरक्षित रखने में कितना बड़ा योगदान होता है.
इस कार्यक्रम के दौरान पोदार जम्बो किड्स के छोटे-छोटे बच्चे काव्या, ताप्ती, आयुषी, श्रेयान, आराध्या, आर्चिश्मान, आद् या और श्रेया सहित स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य शिक्षिकाएं भी मौजूद थीं.
विज्ञापन