ख़बरखेलबिहारराज्य

वीवो क्रिकेट लीग 2026 भव्य शुभारंभ, 8 कॉलेज की टीम हुई शामिल

खिलाड़ियों में अनुशासन, फिटनेस और खेल भावना का होना जरुरी : पूर्व क्रिकेटर सबा करीम

पटना : राजधानी पटना में युवाओं के क्रिकेट कौशल को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से वीवो क्रिकेट लीग 2026 के इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम, क्रिकेटर और भारत की अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान अमीकर दयाल, पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर राम कुमार, निखिलेश रंजन, बिहार क्रिकेट के कोच प्रमोद कुमार, वीवो मोबाइल के सीनियर रिटेल मैनेजर आयुष कुमार, ब्रांच मैनेजर बिहार मनीष कुमार सिंह, मोहित कुमार , कोमल कन्नन एवं वीवो एक्सक्लूसिव हेड बिहार रणधीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

मौके पर उपस्थित बिहार सरकार के उद्योग मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल सहित अन्य अतिथियों ने इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सबा करीम ने कहा कि इंटर कॉलेज स्तर के ऐसे टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यहीं से प्रतिभाओं को निखरने और आगे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में अनुशासन, फिटनेस और खेल भावना का होना बहुत जरुरी है।

वहीं वीवो मोबाइल के सीनियर रिटेल मैनेजर आयुष कुमार ने कहा कि 20 ओवर के नॉक आउट मैच वाले इस टूर्नामेंट में पटना सहित राज्य के विभिन्न कॉलेजों की आठ टीमें भाग ले रही हैं जिनमें वीवीआईटी ड्रैगन्स, जेवियर्स वारियर्स, आइजीआइएमएस ग्लैडिएटर्स, गया बुल्स, एमआईटी टाइगर्स, केईसी पाइरेट्स, बीआईटी पैंथर्स और एनआईटी सुपरकिंग्स शामिल है। उन्होंने कहा कि वीवो क्रिकेट लीग 2026 का उद्देश्य युवाओं को प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट का अनुभव देना और नई प्रतिभाओं की खोज करना है। दर्शकों को पूरे टूर्नामेंट के दौरान रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

वीवो क्रिकेट लीग 2026 का समापन 6 फरवरी, 2026 को होगा। आयुष ने बताया कि विजेता को 1 लाख, उप विजेता को 75000 व तृतीय स्थान लाने वाले को 25000 का पुरस्कार दिया जाएगा। वीवो क्रिकेट लीग 2026 आने वाले दिनों में क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनेगा और युवा खिलाड़ियों के सपनों को नई उड़ान देगा। उद्घाटन समारोह में खेल जगत से जुड़े कई गणमान्य अतिथि, कॉलेज प्रतिनिधि, कोच, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन मृत्युञ्जन झा एवं अमान फरीदी ने किया।

Leave a Reply