अभिनव अरुण को‘’साहित्य शिरोमणि सम्मान’’ प्रदान किये जाने की घोषणा
हिंदी भाषा के प्रचार–प्रसार, साहित्य के प्रति निष्ठा, समर्पण एवं विशिष्ट उपलब्धियों हेतु वाराणसी के चर्चित युवा ग़ज़लकार और आकाशवाणी वाराणसी में वरिष्ठ उद्घोषक अभिनव अरुण को नई दिल्ली की प्रतिष्ठित साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था ‘आगमन’ ने वर्ष-2020 के लिए ‘’साहित्य शिरोमणि सम्मान’’ प्रदान किये जाने की घोषणा की है |
दो ग़ज़ल और एक कविता संग्रह सहित कुल दस से ज्यादा पुस्तकों के रचनाकार अभिनव अरुण को उनकी कृति ‘’बादल बंद लिफाफे हैं’’ के लिए उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का प्रतिष्ठित दुष्यंत कुमार पुरस्कार भी मिल चुका है | साहित्य और प्रसारण में समान रूप से सक्रिय अभिनव अरुण समकालीन नयी कविता और ग़ज़ल के सशक्त हस्ताक्षर हैं। उन्हें अखिल आकाशवाणी राजभाषा सम्मान , साहित्य गौरव सम्मान , काशी रत्न , परिवर्तन के प्रतीक आदि अनेक पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हैं | आगमन संस्था ने देश के कुल तीन साहित्यकारों को आगमन साहित्य शिरोमणि सम्मान दिए जाने की घोषणा की है उनमें अभिनव अरुण के अलावे दो अन्य वरिष्ठ साहित्यकार अनुपम आलोक (बांगरमऊ , उन्नाव ) और डॉ विनोद कुमार भल्ला (मुंबई) शामिल हैं |