ख़बरजमुईबिहारराज्य

झाझा पुलिस ने तोड़ी नक्सलियों की आर्थिक कमर, डीएसपी भास्कर के नेतृत्व में तीन एकड़ में फैली अफीम की खेती को किया नष्ट

भारत पोस्ट / सहजा

झाझा पुलिस ने बुधवार को नक्सलियों को आर्थिक रूप से बड़ा झटका दिया है। तकरीबन दो करोड़ की अफीम को नष्ट कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है

बताते चलें कि चकाई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र चकाई के पंचायत मुर्गी में बुधवार को कोटेदार गांव के निकट जंगल में लगे लगभग 3 एकड़ एरिया में फैले अफीम के पौधे को पुलिस ने मौके पर नष्ट किया।

गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना वाली जगह पर पहुँच गयी। पुलिस उपाधीक्षक भास्कर रंजन के नेतृत्व में चकाई पुलिस एवं सीआरपीएफ ने उक्त गांव पहुंचकर पूरे फसल को मौके पर ही ट्रैक्टर आदि से नष्ट कर दिया। अफीम के फसल की कीमत लगभग दो करोड़ बताई जा रही है।

 

इस बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक भास्कर रंजन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सल कमांडर सिद्धा के देखरेख में बड़े पैमाने पर के जंगल में अफीम का पौधा लगाया गया है, जो लगभग तैयार हो चुका है और जल्द ही उसमें अफीम निकाला जाएगा। इसके पश्चात हमने त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 एकड़ में फैले अफ़ीम को नष्ट कर दिया है

बताते चलें कि नक्सलियों द्वारा आर्थिक कमी को दूर करने के लिए इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जंगलों में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती करने का मामला कई बार सामने आया है, तथा पूर्व में भी पुलिस छापेमारी कर इन फसलों को नष्ट कर चुकी है।

यह अभियान पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस अभियान में पुलिस कमांडेंट राधेश्याम मीणा, चकाई इंस्पेक्टर राजीव कुमार सहित पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल थें।