मुंबई लाइव- ऐश्वर्या और बेटी आराध्या भी हुई संक्रमित, फैन्स कर रहे हैं सलामती की दुआ
बड़ी खबर मुंबई से आ रही है कि अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. ऐश्वर्या और आराध्या की दूसरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. बीती रात अमिताभ और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थें. इसके बाद पूरे परिवार का टेस्ट किया गया.
बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर विश्वास मोटे ने मीडिया सूत्रों को दी जानकारी में बताया है कि ताजा रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. इस रिपोर्ट के बाद से लोगों की चिंताएं और बढ़ चुकी हैं.
आइये देखिये बच्चन परिवार के बाकी लोगों की रिपोर्ट
ऐश्वर्या राय बच्चन- पॉजिटिव
आराध्या बच्चन – पॉजिटिव
जया बच्चन- निगेटिव
श्वेता बच्चन नंदा – निगेटिव
अगस्तया नंदा – निगेटिव
नव्या नवेली नंदा – निगेटिव
अमिताभ और अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं. बच्चन परिवार के चार सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं. अमिताभ बच्चन ने पिछले 10 दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से अपना टेस्ट कराने की अपील की है.