ख़बरपटनाबिहारराज्यविविध

आधुनिकता से परे धूमिल होती लोकगीत पर आयोजित होगी कार्यशाला, बिहार कला केंद्र करेगा आयोजन

बिहार कला केंद्र, सामाजिक एवं संस्कृत संस्थान के द्वारा पांच दिवसीय लोकगीत का कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन अमर सर आर्ट, म्यूजिक एंड डांस स्कूल, कंकड़बाग, पटना किया जायेगा। यह कार्यशाला को बिहार सरकार से सम्मानित देश की मशहूर लोक गायिका रेखा झा के सानिध्य में आयोजित होगी।
संस्था के सचिव अमर कुमार सिन्हा ने बताया की यह कार्यशाला 10 जून से लेकर 16 जून तक चलेगी। 10 जून को सभी प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन होगा। वहीं और 11 जून से 16 जून तक लोकगीत की कार्यशाला होगी।
आगामी 17 जून को फाइनल परफॉर्मेंस होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव, पत्रकार और समाजसेवी मधुप मणि “पिक्कू” होंगे। कार्यशाला में अन्य गणमान्य अतिथियों की भी उपस्थिति रहेगी।