सिनेमा / टीवी

आखिर किस गम में डूबे थे आसिफ बसरा? क्यों उठाया उन्होंने इतना बड़ा कदम

मशहूर फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश धर्मशाला के जोगीबाड़ा में फंदा लगाकर जान दे दी. आसिफ बसरा ने यहां जोगीबाड़ा मार्ग पर दो घर लीज पर लिए थे. जहां पर वह पिछले कुछ समय से रह रहे थे. उनके साथ उनकी एक अमेरिकन महिला दोस्त भी उनके साथ रहती थी. एक्टर ने  सुबह 11.30 बजे की थी खुदकुशी. पुलिस को खुदकुशी की जानकारी 12.30 बजे मिली थी.

आसिफ अपने कुते को घुमाने को लेकर घर से बाहर गए थे. इसके बाद जब उनका कुता घर वापिस आया तो उसके गले में उसका पट्टा नहीं था. जब उनके बारे में तलाश की गई तो उनका शव कुते के पट्टे के साथ लटका हुआ पाया गया. आसिफ ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम भी किया है.

आसिफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के SSP विमुक्त रंजन ने बताया कि फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा धर्मशाला में एक निजी परिसर में मृत पाए गए. उन्होंने फांसी लगाई है. फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है, ये साफ नहीं हो पाया है. शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आ रही है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे.

आसिफ बसरा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक, हर जगह अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. उन्होंने मंजुनाथ, जब वी मेट सहित टीवी सीरियलों सहित हिमाचली फिल्म सांझ में भी अपना किरदार निभाया है.