पटनाबिहारराज्य

पटना- कोरोना की एंट्री से हडकंप, सीएम हाउस में हीं हॉस्पिटल खोलने की तैयारी

कोरोना महामारी को लेकर पुरे राज्य में आम जनता बेहाल है. राज्य में दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है. अस्पतालों की हालात का बयां तो मरीज या उनके परिजन हीं कर सकते हैं.

इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एरी चोटी एक कर दी है. सीएम नीतीश कुमार को संक्रमण से बचाने के लिए उन्होंने सीएम आवास में ही अस्पताल खुलवा दिया.

आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री आवास में कोरोना की एंट्री से घबराये विभाग ने सीएम आवास में खुलने वाले आधुनिक सुविधाओं वाले अस्पताल के लिए डॉक्टर और दूसरे उपकरण पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल से भेजे जायेंगे. PMCH के अधीक्षक ने आज इस बाबत पत्र निकाला है.

पत्र में कहा गया है. “अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना के द्वारा दूरभाष पर दिये गये निर्देश के आलोक में कोरोना वायरस से उत्पन्न संक्रमण के रोक थाम और इसके निरोधात्मक उपाय को देखते हुए मुख्यमंत्री के आवास पर वेंटीलेटर युक्त अस्पताल का संचालन होना है. इसके लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अन्तर्गत कार्यरत चिकित्सकों और परिचारिकाओं को माननीय मुख्यमंत्री पर तीन पालियों में प्रतिनियुक्त किया जाता है.”

ब्यूरो रिपोर्ट, भारत पोस्ट

देखें विडियो