पटनाबिहार

बिहार सीएम ने की एईएस, बर्ड फ्लू एवं स्वाइन फ्लू को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग में कोरोना संक्रमण एईएस, बर्ड फ्लू एवं स्वाइन फ्लू को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में कोरोना संक्रमण से उपजे हालात की ताजा स्थिति की जानकारी ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बर्ड फ्लू स्वाइन फ्लू को लेकर भी जानकारी ली और कहा कि जहां भी पक्षियों का अननैचुरल डेथ हो रहा है उस पर नजर रखें। फ्लू के प्रभाव को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं।मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय समीक्षा के क्रम में ए०ई०एस० के संबंध में भी निर्देश देते हुए कहा कि एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिन्ड्रोम (ए०ई०स०) के सन्दर्भ में अभी पूरी तैयारी रखी जाए। लोगों के संबंध में अभियान चलाकर अभी से ही जागरूक करें।
ए०ई०स० से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों में सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करें एवं वहाँ सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, मुजफ्फरपुर में बन रहे सौ शय्या वाले शिशु गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) को जल्द से जल्द तैयार कराएं ताकि ससमय गहन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।0