छतरपुर- अब तक 285 व्यक्ति कोरोना से पा चुके हैं निजात
आज 15 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ स्वस्थ होकर घरों के लिए हुए रवाना
➥ अब तक 285 व्यक्ति कोरोना से पा चुके हैं निजात
➥ वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ 59, सभी का स्वास्थ्य स्थिर
कोरोना से लड़ाई की राह में आज छतरपुर ज़िले को एक और मील का पत्थर का प्राप्त हुआ। आज स्वास्थ्य विभाग एवं सहायक अमले ने समर्पण, सेवा एवं दक्षता के माध्यम से कोरोना से 15 और व्यक्तियों को निजात दिलाने में सफलता प्राप्त की। इस प्रकार अब तक प्राप्त कुल 352 संक्रमितों में से 285 स्वस्थ होकर अपने गृह क्षेत्रों के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। वहीं शेष 59 मरीज़ों का कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जा रहा है। स्वस्थ हुए 15 व्यक्तियों मे 10 महोबा रोड और 5 नौगांव स्थित कोविड केयर सेंटर से रिकवरी उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं। इन सभी व्यक्तियों ने अपने सफल ईलाज के लिए शासन-प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ आदि को धन्यवाद दिया।
साभार – रोहित गुप्ता