ख़बरबिहारराज्य

आज चकिया जीवधारा रेलखंड का सीआरएस करेंगे निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल

पटना। 100 किमी लंबे मुजफ्फरपुर सगौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 23 किमी लंबे चकिया जीवधारा रेलखंड पर आज संरक्षा आयुक्त रेलवे पूर्वी परिमंडल कोलकाता द्वारा निरीक्षण किया जायेगा तथा निरीक्षण के उपरांत विशेष ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल किया जायेगा।

रेलवे ने आमजनों से अपील किया कि उक्त निरीक्षण के दौरान रेलवे लाईन से दूर रहें। इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा।

श्वेता