ख़बरपटनाबिहारराज्य

प्रखंडवासियों को बड़ी सुविधा: दानापुर सह-अंचल कार्यालय परिसर में CSC का उद्घाटन, प्रमाण पत्र से लेकर लगान भुगतान तक की सेवाएँ उपलब्ध

06 जनवरी 2026, पटना। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय दानापुर परिसर में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन अंचलाधिकारी चंदन कुमार एवं कॉमन सर्विस सेंटर के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर CSC संचालक राजीव रंजन सिंह भी उपस्थित रहे।

कॉमन सर्विस सेंटर के संचालन से प्रखंडवासियों को विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर प्राप्त होगा। इसके अंतर्गत दाखिल-खारिज परिमार्जन, एलपीसी, लगान भुगतान, किसान पंजीकरण, जाति, आवासीय, आय, जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य सरकारी सेवाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध होगी।

अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से क्षेत्र के लाभार्थी उचित शुल्क पर पारदर्शी एवं सुगम तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिससे उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और समय की बचत होगी।
इस उद्घाटन समारोह में राजस्व अधिकारी अशोक कुमार मेहता, CSC जिला प्रबंधक तनवीर अहमद खान तथा गौरव गुंजन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply