करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
बदायूं :-जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव जरीफनगर दुर्गापुर में ट्यूबेल पर गए किसान की करंट की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत | मामला जरीफनगर दुर्गापुर का है | श्योदान पुत्र दौली उम्र 50 वर्ष | सोमबार की सुबह अपने खेत पर ट्यूबवेल पर गये थे खेत में खड़े पोल के सहारे करेंट जमीन पर उतर आया और श्योदान को चपेट में ले लिया, जिससे अधेड़ की तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गयी | खेत में काम कर रहे अन्य लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी | परिजन घटना स्थल पर पहुचें और शब को घर ले आये | पुलिस ने तहरीर के आधार पर शव का पंचनामा भरवाकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज़ दिया गया है, अधेड़ की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है|
बदायूं से दिनेश ठाकुर की रिपोर्ट