ख़बरपटनाबिहारराज्यविविध

251 छठ व्रतियों को पूजन सामग्री का वितरण

पटना,17 नवंबर सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था ” स्वरूप सेवांजलि फाउंडेशन” के द्वारा पश्चिम दरवाजा स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में 251 छठ व्रतियों को साड़ी, सूप, नारियल, नींबू सहित पूजन सामग्री का वितरण संस्था के अध्यक्ष राकेश बल्लभ, जीसस एंड मैरी स्कूल की प्राचार्य एवं महिला विंग की अध्यक्ष पूजा एन शर्मा,जीसस एंड मैरी अकैडमी के प्रबंधक अभिषेक पैट्रिक और सदस्यों के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन राकेश बल्लभ, पूजा एन शर्मा, अभिषेक पैट्रिक,हर्षिता रस्तोगी, एवं समस्त सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया!कार्यक्रम का संचालन रविंद्र कुमार, आकाश कुमार और मुकेश ओझा ने किया। इसकी शुरुआत दीप जलाकर व पूजा सामग्री वितरण कर किया गया।
संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि झारखंड, बिहार और यूपी में बड़े तादाद में लोग छठ महापर्व करते है। हिंदुओ के इस महापर्व का इंतजार दिवाली के बाद लोग बेसब्री से करने लगते हैं। देश विदेश के कोने कोने में धन कमाने के उद्देश्य से गए लोग इस पर्व में अपने अपने घर को लौटते है।

पूजा एन शर्मा के कही की यह, वह महान पर्व है, जो लोगो को एक सूत्र में बांध कर रखती है। और इस पर्व की एक खास बात यह है की “जहां पूरा विश्व सिर्फ उगते सूर्य की उपासना करता है वहीं इस पर्व में डूबते सूर्य की भी उपासना की जाती है।”

इस मौके पर संस्था के सचिव आकाश कुमार ने सभी व्रतियों का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि आप सभी का आशीर्वाद बना रहे तो हर साल हम आपकी सेवा में तत्पर खड़े रहेंगे।।
इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष डॉ सोनू मिश्रा, कोषाध्यक्ष आलोक राज, कानून सलाहकार एडवोकेट आशीष कुमार, मनीष कुमार, प्रवीण तिवारी, नीरज कुमार, अमन कुमार, रोबिन सिंह, प्रिंस कुमार, अभिराज कुमार,मुकेश ओझा,सुशांत सिंह, राहुल कुमार, चंदन कुमार, रितिका कुमारी, रिया कुमारी, आकांक्षा कुमारी, हर्षिता रस्तोगी मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *