बिहारमधुबनीराज्य

मधुबनी- जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया झंडोत्तोलन, जिले में हो रहे कार्यों की चर्चा की

संतोष कुमार शर्मा / मधुबनी

74वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मधुबनी जिला पदाधिकारी डॉक्टर नीलेश चन्द्र देवरे ने डीएम आवास, समाहरणालय में झंडोत्तोलन किया। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्यप्रकाश ने पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया।

मौके पर मौजूद शिवगंगा बालिका स्कूल की बच्चियों ने देशभक्ति का गीत गाकर अपनी प्रस्तुति से सबको मँत्रमुग्ध कर दिया।

डीएम एवं एसपी एकसाथ पुलिस लाइन मे परेड का खुली जीप से निरीक्षण किया।

इस मौके पर एसडीओ सुनील कुमार सिंह, डीडीसी अजय कुमार, डीएसपी कामिनीवाला कई वरीय पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्तियों क़े अलावा विक्रमशिला देवी जिला परिषद सदस्य सह जिला अध्यक्ष महिला जदयू मधुबनी और फूलदेव यादव जिला महासचिव जदयू मौजूद थी।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये सभी कार्यक्रमों मे सोशल डिस्टेंस क़ा पालन किया जा रहा था।

पुलिस लाइन मे जिला पदाधिकारी डॉक्टर नीलेश देवरे ने झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन मे जिला की उपलब्धियो को विस्तार से बताया एवं बढ़ते कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति से बचाव के लिये जिला प्रशासन के द्बारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 74वां स्वतंत्रता दिवस कोरोना महामारी के बीच मनाया जा रहा है। इस बार कोरोना की छाया इस उत्‍सव पर भी पड़ी, लेकिन इससे इसकी रौनक कम नहीं हुई और भारतीयों का संकल्‍प और दृढ़ हुआ है।

वहीं अनुमंडल कार्यालय मे सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, नगर थाना मे सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कामिनीवाला, उप विकास आयुक्त कार्यालय में उप विकास आयुक्त, जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष, रेड क्रॉस सोसाईटी में अपर समाहर्ता ने झंडोत्तोलन किया।

इसके अलावे कई निजी संस्थानों एवं स्कूलों ने भी झंडोत्तोलन कर स्वतँत्रता दिवस मनाया।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये इस बार जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह के विशेष कार्यक्रम का आयोजन नही किया गया, लेकिन लोगो के बीच स्वतँत्रता दिवस के मौके पर दुगुना जज्बा में किसी भी प्रकार की कमी नही देखी गई।