ख़बरपटनाबिहारराज्य

डॉ अब्दुल हई ने कहा – कुम्हरार प्रत्याशी प्रो सिन्हा जैसे अच्छे लोगों को चुनाव जरूर जीतना चाहिए

प्रो केसी सिन्हा बोले – जन सुराज और पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर का उद्देश्य बिहार में हर स्तर पर परिवर्तन लाना है, बेरोजगारी खत्म कर पलायन रोकना मुख्य मकसद

1 नवंबर 2025, पटना। जन सुराज पार्टी के कुम्हरार विधानसभा से उम्मीदवार जानेमाने गणितज्ञ प्रोफेसर केसी सिन्हा ने आज देश भर में प्रख्यात डॉक्टर अहमद अब्दुल हई से मुलाकात की। एग्ज़ीबिशन रोड स्थित डॉ अब्दुल हई के आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान प्रेस कांफ्रेंस का भी आयोजन किया गया।

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ अब्दुल हई ने कहा कि प्रो सिन्हा अच्छे व्यक्ति हैं और ऐसे लोगों को चुनाव में जरूर जीतना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे भी बिहार में बदलाव चाहते हैं, खास तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में। उन्होंने राज्य में फैली बेरोजगारी पर भी गहरी चिंता व्यक्त की।

वहीं प्रो केसी सिन्हा ने कहा कि जन सुराज पार्टी और इसके सूत्रधार प्रशांत किशोर का उद्देश्य बिहार में हर स्तर पर परिवर्तन लाना है। बेरोजगारी को समाप्त करना, पलायन को रोकना और लोगों को बिहार में ही रोजगार उपलब्ध कराना मुख्य मकसद है।

प्रो केसी सिन्हा ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर ने बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए विस्तृत रोडमैप तैयार कर लिया है। वे लगातार अपने क्षेत्र के हर वर्ग के मतदाताओं से मुलाकात कर रहे हैं और मुस्लिम मतदाताओं के बीच जाकर जन सुराज पार्टी की नीतियों और विचारधारा से उन्हें अवगत करा रहे हैं।

इस मौके पर कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से मुस्लिम समाज के कई गणमान्य लोगों के साथ जन सुराज पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान, प्रवक्ता राजीव रंजन और पार्टी के लीगल सेल से जुड़े अशोक दूबे भी मौजूद रहे।

Leave a Reply