ख़बरबिहारराज्य

डा अनूप नाथ तेतरवे को एचआरयूएफ देगा विशेष दायित्व

वैश्विक स्तर की संस्था “ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन- एचआरयूएफ” अपने “वर्ल्ड विक्ट्री मिशन” के तहत प्रख्यात डाक्टर एवं मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के चीफ मेडिकल आफिसर डा. अनूप नाथ तेतरवे को जनहित के कार्यों में विशेष दायित्व देगा।
इस संबंध में मगध विश्वविद्यालय, बोधगया कैम्पस में मशहूर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं एचआरयूएफ चेयरमैन विशाल रंजन दफ्तुआर ने उनसे मुलाकात की।इस अवसर पर डा विपिन कुमार नलिन एवं डा दिग्विजय सिंह वधेल इत्यादि उपस्थित थे।

एचआरयूएफ चेयरमैन विशाल रंजन दफ्तुआर ने बताया कि डा अनूप नाथ तेतरवे वैश्विक स्तर की संस्था “ह्युमन राईट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन-एचआरयूएफ” के स्पेशल इनभाईटी मेम्बर भी हैं।चिकित्सा के क्षेत्र में उनके विराट अनुभव का उपयोग HRUF अपने जनहित के कार्यों में करेगा।
उन्होंने बताया कि एचआरयूएफ ने वर्ष 2026 में वर्ल्ड विक्ट्री मिशन की शुरुआत की है।इसमें समाज के प्रतिष्ठित और बुद्धिमान लोगों के अनुभव का लाभ एचआरयूएफ अपने जनहित के कार्यों में करेगा।
गौरतलब है कि तत्कालीन राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद की प्रेरणा से स्थापित “ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन- एचआरयूएफ” वैश्विक स्तर पर पावरफुल औरगेनाईजेशनों में से एक है।सात सफल अंतर्राष्ट्रीय मिशनों को पूरा करके एचआरयूएफ ने शानदार शुरुआत की है।

Leave a Reply