वृक्षारोपण करें, स्वस्थ रहें: डाॅ. वी.पी. सिंह
पटना : रोटरी पटना मिड टाउन, द मैजिक आॅफ रोटरी और आर.एस. मेमोरियल कैंसर सोसाइटी के तत्वाधान में आज शुक्रवार 05 जुलाई को राजेन्द्र नगर पुल के नजदीक सवेरा कैंसर हाॅस्पिटल परिसर में मेगा वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर पर्यावरण मंत्री माननीय डाॅ. प्रेम कुमार मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कर हम प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को बचा सकते हैं, इसलिए हर किसी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर सवेरा कैंसर हाॅस्पिटल परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
पर्यावरण की सुरक्षा पर व्याख्यान देते हुए कैंसर विशेषज्ञ डाॅ. वी.पी. सिंह ने कहा कि आज हम यदि किसी पेड़ की छाया में बैठे हैं तो इसका मतलब है कभी किसी ने वृक्षारोपण किया था। वृक्षारोपण कर हम पर्यावरण की सुन्दरता और संतुलन को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं और आॅक्सीजन छोड़ते हैं जिससे आॅक्सीजन की आपूर्ति में वृद्धि होती है। वृक्षारोपण कर हम स्वस्थ रह सकते हैं और प्रदूषण से पर्यावरण को बचा सकते हैं, वातावरण को शुद्ध रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषित पर्यावरण कई खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकता है। इसलिए वृक्षारोपण पर अधिक से अधिक बल देना चाहिए।