ख़बरपटनाबिहारराज्यशिक्षा

मोशन एजुकेशन ने पटना में शुरू किया द्रोणा रेसिडेंशियल कैंपस, छात्रों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं

पटना : देश की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान मोशन एजुकेशन ने राजधानी में एक अनोखे तरह के भव्य रेसिडेंशियल कैंपस का शुभारम्भ किया, जहां एक ही छत के नीचे छात्रों को सारी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ शिक्षा प्रदान की जाएगी। एम्स–दीघा नहर रोड में महावीर नगर स्थित इस रेसिडेंशियल कैंपस का शुभारंभ पूरे बिहार से आए वरिष्ठ शिक्षकों ने फीता काटकर किया। मौके पर संस्थान के निदेशक राहुल सिंह ने बताया कि इस कैंपस में एक ही छत के नीचे छात्रों को सारी सुविधाएं मिलेंगी जैसे क्लासरूम, हॉस्टल, वातानुकूलित कैंपस, डाउट क्लासेज, लाईब्रेरी, इनडोर गेम्स के साथ–साथ भोजन की गुणवत्ता एवं सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने ये भी बताया कि इस कैंपस को शुरू करने का एक मात्र ध्येय यही है कि बिहार के छात्रों को पटना में ही सारी उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान कर दी जाए ताकि उनको कोटा जाने की आवश्यकता ही न पड़े। यहां के सारे शिक्षक भी कोटा से ही हैं जिनके मार्गदर्शन में बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान होगी। इस तरह का ये एक मात्र कैंपस है जो पटना में स्थित है और कोटा के समकक्ष है। उद्घाटन के पश्चात संस्थान के द्वारा सभी शिक्षकों को कैंपस का भ्रमण कराया गया। सभी शिक्षकों ने इसे बहुत सराहा एवं संस्थान को शुभकामनाएं दी। शिक्षकों ने संस्थान के निदेशक राहुल सिंह के इस अभूतपूर्व प्रयास के लिए उन्हें काफी सराहा और साथ ही कहा कि इनका ये कदम बिहार के शिक्षा में एक क्रांतिकारी पहल है। मौके पर मोशन एजुकेशन से जुड़े सभी कर्मचारीगण की उपस्थिति रही।

Leave a Reply