फोर्टिस हॉस्पिटल वसंत कुंज ने मुजफ्फरपुर में शुरू की मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी सेवाएं
मुजफ्फरपुर : दिल्ली-एनसीआर के लीडिंग अस्पताल फोर्टिस हॉस्पिटल वसंत कुंज, नई दिल्ली ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में स्थानीय कार्ना हेल्थकेयर के साथ मिलकर मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ किया है। इस ओपीडी के जरिए न्यूरोसर्जरी, स्पाइन सर्जरी कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, स्पोर्ट्स इंजरी, कंधे और घुटने की सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और जीआई मिनिमल एक्सेस बेरिएट्रिक सर्जरी से जुड़े ट्रीटमेंट के बारे में एक्सपर्ट की सलाह मिलेगी। ये ओपीडी सेवा फोर्टिस हॉस्पिटल वसंत कुंज नई दिल्ली के कई डॉक्टरों की मौजूदगी में शुरू की गयी। फोर्टिस हॉस्पिटल वसंत कुंज में न्यूरोसर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अनुराग गुप्ता, कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) के डायरेक्टर डॉक्टर संजय गुप्ता, मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉक्टर अमित भार्गव, ऑर्थोपेडिक्स, स्पोर्ट्स इंजरी, कंधे व घुटने की सर्जरी के एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर विश्वदीप शर्मा, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के डायरेक्टर डॉक्टर मनोज कुमार और जीआई मिनिमल एक्सेस बेरिएट्रिक सर्जरी के डायरेक्टर डॉक्टर हेमनाथ कुमार समेत कई अन्य मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में ये ओपीडी सेवा मुजफ्फरपुर में शुरू की गई। ये मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी सेवा आज से ही शुरू हो रही है जहां फोर्टिस हॉस्पिटल वसंत कुंज, नई दिल्ली के डॉक्टर महीने के अलग-अलग दिनों पर आएंगे और मरीजों को देखेंगे। न्यूरोसर्जरी और स्पाइन सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अनुराग गुप्ता और कार्डियो वैस्कुलर थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) के डायरेक्टर डॉक्टर संजय गुप्ता हर महीने के पहले बुधवार को ओपीडी में मरीजों को देखेंगे। वहीं, मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉक्टर अमित भार्गव और ऑर्थोपेडिक्स, स्पोर्ट्स इंजरी, कंधे व घुटने की सर्जरी के एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर विश्वदीप शर्मा हर महीने के दूसरे बुधवार को ओपीडी में उपलब्ध रहेंगे। जबकि जीआई मिनिमल एक्सेस बेरिएट्रिक सर्जरी के डायरेक्टर डॉक्टर हेमंत कुमार हर महीने के तीसरे रविवार को ओपीडी में मरीजों को प्राथमिक परामर्श देंगे। डॉ हेमंत पेट से संबंधित सभी बीमारियो के बारे मे तथा ओबेसिटी से संबंधित परेशानियों के बारे में परामर्श देंगे. इस ओपीडी का मकसद मुजफ्फरपुर व आसपास के लोगों को बेस्ट हेल्थ केयर मुहैया कराना है। लॉन्च के दौरान फोर्टिस हॉस्पिटल वसंत कुंज, नई दिल्ली में न्यूरोसर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अनुराग गुप्ता ने कहा, ”इन ओपीडी सेवाओं के शुभारंभ के साथ हमारा उद्देश्य मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को व्यापक तौर पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। फोर्टिस हॉस्पिटल वसंत कुंज, नई दिल्ली में कार्डियो वैस्कुलर थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) के डायरेक्टर डॉक्टर संजय गुप्ता ने कहा, “हमारी ओपीडी में हार्ट, फेफड़े तथा खून की नसों से सम्बन्धित बीमारी के बारे मे परामर्श दिया जाएगा।