ख़बरपटनाबिहारराज्यविविध

पटना- 23 प्रखण्ड के 233 पंचायत में इंटरनेट सेवा शुरू, जल्द साकार होगा ग्राम स्वराज योजना का सपना

केंद्र सरकार द्वारा संचालित ग्राम स्वराज्य योजना के अंतर्गत पटना जिले के सभी पंचायत मे सीएससी द्वारा ग्रामीण स्तर पर विभिन्न सेवाएं प्रदान करने के लिए सीएससी के द्वारा वाई-फाई चौपाल के माध्यम से इन्टरनेट की सुविधा प्रदान की जा रही है।

  • सभी पंचायत के पांच सरकारी भवन एवं कार्यालयों के लिए एक साल के लिए फ्री इन्टरनेट सुविधा प्रदान की जानी है- सन्तोष तिवारी, सीएससी राज्य प्रमुख
  • फाइबर टू होम तकनीक के आधार पर योजना के अन्तर्गत सीएससी के द्वारा पंचायतों में इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने का कार्य आरम्भ- गौरव गुंजन एवं तनवीर अहमद खान, सीएससी, पटना जिला प्रबंधक

 

सीएससी राज्य प्रमुख सन्तोष तिवारी ने बताया की प्रत्येक पंचायत के पांच सरकारी भवन एवं सरकारी कार्यालयों के लिए भारत नेट प्रयोजना के तहत एक साल के लिए फ्री इन्टरनेट सुविधा प्रदान की जानी है।

सीएससी जिला प्रबंधक गौरव गुंजन एवं तनवीर अहमद खान ने बताया कि फाइबर टू होम तकनीक के आधार पर ग्राम स्वराज योजना के अन्तर्गत सीएससी के द्वारा ग्राम पंचायत में इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने का कार्य आरम्भ कर दिया गया है।


इस योजना के अन्तर्गत सरकारी भवनों में एक साल की निशुल्क इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने की योजना है।

23 प्रखंड के कुल 322 पंचायत मे से 232 पंचायत मे इन्टरनेट की सुविधा चालू

उन्होंने बताया कि इसके रख रखाव के लिए चैंपियन वीएलई को नियुक्त किया गया है जो पंचायत स्तर स्थापित VLE के माध्यम से लोगों को इन्टरनेट सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि 23 प्रखंड के कुल 322 पंचायत मे से 232 पंचायत मे इन्टरनेट की सुविधा चालू कर दी गयी है। बाकी अन्य पंचायतो मे इन्टरनेट सुविधा प्रदान करने के लिए काम चल रहा है।

इस योजना के अंतर्गत केबल बिछाई जा चुकी है। इस योजना से ग्रामीण स्तर पर सभी लोगों को लाभ मिलने वाला है।