ख़बरबिहारराज्यविविध

नागरी प्रचारिणी सभागार में हुआ नवोदित 2025–26 का भव्य आयोजन

यूथ फॉर सेवा के तत्वावधान में नवोदित 2025–26 का आयोजन रविवार को शहर के नागरी प्रचारिणी सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर इंदू देवी, प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र प्रताप पलीत, विशिष्ट अतिथि व संरक्षक शिक्षाविद् डॉ. अर्चना सिंह, पुष्पराज सिंह अंजन, सारिका सिंह, राजू बर्मा, कुमार मोहित एवं करण सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

यूथ फॉर सेवा का सामाजिक योगदान सराहनीय : डॉ. नरेंद्र प्रताप पलीत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्घाटन कर्ता डॉ. नरेंद्र प्रताप पलीत ने कहा कि यूथ फॉर सेवा सालों भर धरातल पर काम करने वाला संगठन है। इससे जुड़कर हमारे कॉलेज के हजारों विद्यार्थी इंटर्नशिप के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर समाज क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवोदित आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है।

संसाधनविहीन बच्चों को मिला बड़ा मंच : मेयर इंदू देवी

मुख्य अतिथि मेयर इंदू देवी ने कहा कि यूथ फॉर सेवा का यह वृहत आयोजन संसाधनविहीन बच्चों को इतना बड़ा मंच दे रहा है, जिससे उनकी प्रतिभा में निखार आएगा। उन्होंने कहा कि यूथ फॉर सेवा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार सार्थक कार्य कर समाज को सकारात्मक संदेश देने वाला संगठन है।

सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए ऐतिहासिक मंच : डॉ. अर्चना सिंह

विशिष्ट अतिथि डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के बच्चों को इस प्रकार का मंच देना, जैसा कि यूथ फॉर सेवा ने किया है, ऐतिहासिक है। हम सभी को ऐसे आयोजनों में सहयोग करना चाहिए, जिससे संगठन का यह प्रयास सफल हो सके।

पाँच सौ बच्चों ने दिखाई प्रतिभा की झलक

नवोदित 2025–26 के अंतर्गत जिले के पच्चीस सरकारी विद्यालयों के अलावा सेवा बस्ती के लगभग पाँच सौ बच्चों ने नृत्य, गायन, पेंटिंग, मूर्तिकला, साइंस मॉडल, हस्तशिल्प एवं रंगोली प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चों को मेडल, सर्टिफिकेट एवं आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम का मंच संचालन रंजीत युवराज ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश संयोजक आनंद कुमार द्वारा किया गया।

दूरदराज से आए बच्चों के लिए समुचित व्यवस्था

कार्यक्रम में कई बच्चे सुदूर ग्रामीण इलाकों से आए थे। संस्था द्वारा उनके आने-जाने की समुचित व्यवस्था की गई थी। साथ ही सभी बच्चों एवं अतिथियों के लिए सुबह नाश्ता एवं दोपहर में भोजन की उचित व्यवस्था की गई थी। सुबह का नाश्ता स्माइल हाउस के द्वारा किया गया, जिसमें संस्था के करण सिंह, बबीता देवी एवं शोभा देवी का विशेष योगदान रहा।

विनायक मंडल एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

विनायक मंडल में कमलेश कुंदन, राजा बसंत, ओपी पांडे, प्रियांशु पाठक, सुनीता देवी एवं रूपा कुमारी शामिल थीं। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में कौशल कुमार विद्यार्थी, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ राकेश सिंह, दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार, रंगकर्मी शमशाद प्रेम, प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सिन्हा, डॉ. विकास कुमार मदन स्नेही, पिंटू कुमार, विनीता सिंह, रतन प्रताप सिंह, विशाल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

भोजपुर में नवोदित का पाँचवाँ आयोजन

वहीं भोजपुर में नवोदित का पाँचवाँ आयोजन किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में दीपक भंडारी, रीता सिंह, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, भूषण, सुरेश कुमार, सूरज प्रकाश सिन्हा, ऋषभ राज, रितिक राज, पीयूष राज, विशाल साहू, त्रिलोकी सोनी, वैभव कुमार, विकास कुमार, रूपा कुमारी, पूजा कुमारी, अंजली कुमारी, सोनू कुमार सोनी, समर्थ कुमार, संतोष कुमार, अन्नू देवी, आनंद शर्मा, धीरज कुमार, शिवम कुमार, आशुतोष केशरी, अनुष्का शर्मा, अंतिम सिंह, साक्षी सिंह, पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी, सलोनी कुमारी, सिमरन कुमारी, अराधना कुमारी, मुस्कान मिश्रा, अनामिका कुमारी, ईशा कुमारी, श्वेता कुमारी, अंकित सिंह, अजीत कुमार यादव, रतन चौधरी सहित अन्य कई स्वयंसेवियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्वयंसेवकों का रहा अहम योगदान

इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में महंत महिला महादेवानंद एवं जगजीवन कॉलेज आरा के दो छात्र-छात्राओं ने स्वयंसेवक के रूप में लगातार कार्य किया।