सिनेमा / टीवी

BDY SPECIAL – मिक्की माउस जैसे कई चहेते कार्टूनों की आवाज हैं जावेद जाफरी

कॉमेडी फिल्मों के जरिए सभी के दिल में अलग जगह बना चुके जावेद जाफरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जावेद का जन्म 4 दिसंबर, 1963 को हुआ था. जावेद अपने जमाने के फेमस कॉमेडियन जगदीप के बेटे हैं. उन्हें ​एक्टिंग की प्रतिभा अपने ​पिता से ही विरासत में मिली है. लेकिन उन्होंने कभी भी अपना करियर बनाने के लिए पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया. करियर की शुरुआत में जावेद ने बतौर लीड एक्टर फिल्म करने का मन बनाया था. लेकिन उनका वो दांव उल्टा ही पड़ गया और उन्हें बतौर मुख्य कलाकार कभी स्वीकार नहीं किया गया. 1985 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले जावेद जाफरी ने अपने फिल्मी करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं.

ऐसे में अपने शुरुआती करियर में जावेद को बतौर डांसर पहचान मिल पाई थी. अपनी पहली ही फिल्म के गाने बोल बेबी बोल के जरिए जावेद की पहचान एक डांसर की बन गई थी. लेकिन जब जावेद को अहसास हुआ कि वे बतौर एक्टर खुद को स्थापित नहीं कर पा रहे हैं, तब उन्होंने बड़ा फैसला ले लिया. जावेद ने कॉमेडी का रुख कर लिया. इसके बाद जावेद जाफरी ने कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया. धमाल से लेकर सिंग इज किंग तक, उन्होंने कई यादगार और फनी रोल प्ले कर लिए. उन्होंने बच्चों की फेवरेट फिल्म जजंतरम ममंतरम में भी बढ़िया काम किया.

जावेद जाफरी अपनी उम्दा आवाज के लिए  भी जाने जाते हैं. वे एक सफल वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं. कई इंटरनेशनल कार्टून्स में जावेद ने खुद अपनी आवाज दी है. फिर चाहे वो मिक्की माउस हो या फिर डॉन कारनेज, उन्होंने कई चहेते कार्टूनों को अपनी आवाज से पहचान दी है. takeshi’s castle में भी जावेद जाफरी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है.

जावेद ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. जावेद भाजपा के दिग्गज नेता और वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ से चुनाव हार गए. हालांकि राजनीति समेत सभी सामाजिक मुद्दों पर जावेद जाफरी आज भी खुलकर अपनी बात रखते हैं.

जावेद जाफरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह सारा अली खान और वरुण धवन स्टारर फिल्म कुली नंबर वन में नजर आने वाले हैं. वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की है. उनकी पहली पत्नी ‘हिना’ फिल्म की हिरोइन जेबा बख्तियार थीं. वहीं जावेद ने दूसरी बार हबीबा जाफरी ने निकाह किया.