बिहारमुंगेरराज्यविविध

हेलेन केलर के जयंती पर हरिमोहन ने दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने को लेकर जागरूक किया…..

शनिवार को को हेलेन एडम्स केलर के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर हेलेन केलर जयंती ई-संवाद- जन ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम में मुंगेर जिला एसोसिएशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के प्रेसिडेंट व एन एन एस कार्यकर्ता हरिमोहन सिंह ने भाग किया।

इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि बिहार राज्य आयुक्त ( नि:शक्तता) समाज कल्याण विभाग , पटना बिहार डॉ 0 शिवाजी कुमार , बीपीएससी के पूर्व सचिव -शिव जतन ठाकुर , नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ 0 अश्विनी कुमार एवं डॉ 0 नवल किशोर शर्मा थे।

इस ऑनलाइन हेलेन केलर जयंती ई -संवाद जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुंगेर जिला एवं विभिन्न जिलों के साथ ही साथ विभिन्न जिलों के सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहायक निदेशक , बुनियादी कर्मी , समाजसेवी व विभिन्न राज्यों के लोगों ने हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया मुंगेर पीडब्लयूडी आइकॉन व एन एन एस कार्यकर्ता हरिमोहन सिंह द्वारा हेलेन एडम्स केलर के जीवनी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही मतदान जागरूकता को लेकर भी जागरूकता फैलाई गई । उन्होंने बताया कि सभी दिव्यांग भाई -बहनों , डी. पी. ओ. के साथ शत , प्रतिशत दिव्यांगजन करें अपने मताधिकार का प्रयोग ( सरल, सुगम , समावेशी एवं बाधारहित मतदान एवं आर. पी. डब्लयू . डी. एक्ट 2016 में प्रदत्त अधिकार ( सूरक्षा संरक्षण, पूर्ण भागीदारी , हिस्सेदारी एवं प्रोडक्टिव सिटीजन ) मिले हर बिहार के दिव्यांगजनों के द्वार-द्वार …. हेलेन केलर दिव्यांग होते हुए भी जिस तरह से एक मिशाल कायम की लोगों को उनसे सीख लेनी चाहिए… उनके द्वारा लिखी हुई पुस्तक “” द स्टोरी ऑफ माई लाइफ “” पूरी दुनिया में उन्हें प्रसिद्धि दिलाई … हिंदी में लीला भंसाली ने उनकी कहानी को आधार बनाकर थोड़ा परिवर्तन करते हुए ब्लैक फिल्म भी बनाई थी…

हमलोगों को हेलेन केलर से सीख लेनी चाहिए साथ ही सबों को अपने-अपने मतदान कर अपने राष्ट्र के विकास लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। मौके पर स्पेशल ओलंपिक्स भारत, बिहार के स्पोर्ट्स डायरेक्टर संदीप कुमार , बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के सेक्रेट्री सुगंध नारायण सिंह एवं स्पेशल ओलंपिक्स भारत, बिहार के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष कुमार सिन्हा जी मौजूद थे