आप भी बनवाना चाहते हैं राशन कार्ड ? पढ़िए कैसे बनेगा घर बैठे राशन कार्ड
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य में पात्र लाभार्थियों विशेषकर अनुसूचित जाति, जनजाति और महादलित परिवारों को लक्षित कर कैम्प मोड में राशन कार्ड निर्माण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान विभागीय निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में संचालित हो रहा है।
30 जून 2025 तक कुल 3,74,757 नए राशन कार्ड हुए हैं जारी
डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान एवं महिला संवाद के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग ने 1 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक कुल 3,74,757 नए राशन कार्ड जारी किए हैं, जिसके माध्यम से 13,76,276 नए सदस्यों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जोड़ा गया है।
विभाग के प्रधान सचिव ने अभियान को और तेज़ करने का दिया निर्देश
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने इस अभियान की गति को और तेज़ करने का निर्देश सभी ज़िला एवं अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों को दिया है, ताकि कोई भी पात्र परिवार लाभ से वंचित न रह जाए।
पात्र लाभार्थी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन
विभाग ने पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वे ऑनलाइन पोर्टल https://rconline.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर घर बैठे ही राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।