पप्पू यादव एवं जाप के अन्य नेताओं ने मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है – एजाज अहमद
पटना 11 अगस्त 2020:-जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने अपने संयुक्त वक्तव्य में देश के मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा की इनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है ये देश के मशहूर शायर के साथ जिंदादिल इंसान थे।अल्लाह इनके परिवार को सब्र जमील अता करें।
मालूम हो कि दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को इनका निधन हो गया। ये कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे, जिसके उपचार के लिए इन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर में 10 अगस्त की देर रात अरविंदो अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। इनके निधन पर अन्य लोगों के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने भी अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।