ख़बरबिहारमधुबनीराज्य

जयनगर में भाकपा (माले) ने बाढ़ प्रभावित उत्तर बिहार को अनदेखी करने के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया पुतला दहन

भाकपा माले जयनगर के द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जयनगर बस्ती पंचायत मैं पुतला फूंका गया। पुतला फूंक रहे नेताओं ने आरोप लगाया कि बाढ़ के विस्तृत होते क्षेत्र को सरकार कम करके आंक रही है। उन्होंने मांग की है कि कोरोना लॉक डाउन से तबाह मज़दूर-किसानों के ऊपर आयी दूसरी बड़ी तबाही को देखते हुए सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों को 25-25 हज़ार रुपये की सहायता राशि तत्काल दें।

नेताओं ने उत्तरी और पूर्वी बिहार के सभी जिलों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने, कोरोना लॉक डाउन से तबाह मज़दूर-किसानों के ऊपर आयी दूसरी बड़ी तबाही को देखते हुए सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों को पचीस-पचीस हज़ार रुपये की सहायता राशि तत्काल देने की मांग की है। नेताओं ने पानी से घिरे गांव-टोलों और ऊंची जगहों पर शरण लिए परिवारों के लिये ड्राई फ़ूड पैकेट्स और पानी की व्यवस्था करने, मवेशियों के लिये पर्याप्त चारे की व्यवस्था करने, पर्याप्त संख्या में नाव उपलब्ध कराने सहित कई मांग की है।

नेताओं ने मांग किया कि चलंत मेडिकल सेन्टर ज़िला परिषद क्षेत्र के स्तर पर किया जाय, सभी किसानों और बटाईदारों को 20 हज़ार रुपये प्रति एकड़ फसल क्षति मुआबजा दें, सभी खेत मज़दूरों, ग्रामीण मज़दूरों और प्रवासी मज़दूरों को मासिक 7500 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दें, बाढ़ की लगातार तबाही झेल रहे उत्तर – पूर्वी बिहार के दलित-गरीबों के लिये दो मंजिला पक्का मकान देने की योजना दिल्ली-पटना की सरकार बनाये।

पुतला दहन कार्यक्रम में आयोजित सभा को मुस्तुफा, कसिन्दर यादव, श्रवण पासवान,तस्लीम, फूलो देवी, भोला पासवान, जाहना खातून, अरुण राय, साबीर, इंदु देवी, ललिता देवी, ललित राय, केवल मंडल सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।

संतोष शर्मा की रिपोर्ट

विडियो देखें