ख़बरबिहारमधुबनीराज्य

जयनगर रेलवे स्टेशन पर भटके हुए नाबालिक बालिका को किया गया चाइल्ड लाइन के हवाले

जयनगर के रेलवे स्टेशन के परिसर में नाबालिक बालिका अकेली घूमते हुए दिखाई दिए.।इस पर तुरंत जीआरपी के कर्मियों ने उनको पूछा तो उन्होंने बताया कि वो भटक गए हैं.  उनको देख कर जीआरपी ने उन्हें सही सलामत चाइल्ड लाइन सब सेन्टर,जयनगर के हवाले कर दिया.

पूछताछ करने पर नाबालिक बालिकक ने बताया की नाम एकता कुमारी उम्र:- 16 वर्ष, पिता महेश दास घर भौआरा पुरानी दुर्गा मंदिर मधुबनी है .इस अवसर पर चाइल्ड लाइन सब सेन्टर की कर्मी सबिता देवी ने बताया कि  बाल कल्याण समिति मधुबनी में सुपुर्द करने के लिए जा रही हूँ।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट