शादी के बंधन मे बंधे कुलदीप कुमार, पूजा गाँगुली संग बनी जोड़ी
भोजपुरी फिल्मो के सफलतम अभिनेता कुलदीप कुमार इन दिनों खूब सुर्खिया बटोर रहे है,दरसल मामला उनका निजी जीवन से जुड़ी हुई नहीं है बल्कि सिनेमा पर्दे से जुड़ी हुई है, रिलफील एटरटेनऱ फिल्म्स बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म “प्रोडक्शन न. 1 की शूटिंग बोकारो, झारखण्ड के मनोरम जगहों पर चल रही है.पिछले दिनों की एक अहम् दृश्य की फ़िल्ममांकन किया जा रहा था जिसमे अभिनेता कुलदीप कुमार और अभिनेत्री पूजा गाँगुली दोनों शादी के जोड़े मे नज़र आ रहे थे, दोनों की शादी वाली खबर सोशल मिडिया मे खूब वायरल हो रहा है.
बारहल बन रही “प्रोडक्शन न. 1” फ़िल्म के बतौर निर्माता ललित कुमार शर्मा है जबकि सह निर्माता राजेश पटेल, निर्देशक सुमित सागर,संगीतकार राकेश पांडेय, गीतकार संजय स्नेही,संवाद एबी मोहन, डिओपी पप्पू, क्रिएटिव निर्देशक अवधेश कुमार है. फ़िल्म के लिड एक्टर कुलदीप कुमार और एक्ट्रेस पूजा गाँगुली है..
निर्माता कहते है की यह फ़िल्म पूरी तरह से पारिवारिक ठोस कदम पर केंद्रित है, भोजपुरी सिनेप्रेमी को ध्यान मे रखकर एक से बढ़कर एक गीत फिल्माया जा रहा है जिसे दर्शक सुनकर पूरी तरह से आनंदित होंगे, उन्होंने यह भी कहा है की फ़िल्म का टाईटल अभी फाईनल नहीं किया गया है, टाईटल फाईनल होते ही टीम की ओर से आधिकारिक जानकारी दी जायेगी.