पटनाबिहारराज्य

पटना- मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं है पर सबकुछ ठीक-ठाक है, पढ़िए क्या कहते हैं बिहार कांग्रेस के प्रभारी

तेजस्वी नहीं है बिहार में महागठबंधन का चेहरा, जी हाँ ये हम नहीं कह रहे हैं, ये कह रहे हैं बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल. राज्यसभा सांसद व बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने गुरुवार को पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन का चेहरा नहीं है.

उन्होंने कहा कि वे राजद के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं. महागठबंधन अपने मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा चुनाव के ठीक पहले करेगा. बिहार प्रभारी की बातों से स्पष्ट है कि कांग्रेस तेजस्वी के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को ख़ारिज कर रही है. हालांकि चुनाव पूर्व ऐसी उठापटक की सम्भावना बनी रहती है पर जब बयान दल के प्रभारी द्वारा अधिकारिक तौर पर दिया जाये तो मामला गंभीर माना जा सकता है.

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि यह चेहरा कौन होगा, यह गठबंधन के सभी घटक दल मिलकर तय करेंगे. मुख्यमंत्री तय नहीं है पर सबकुछ ठीकठाक है. यह भी हम नहीं कह रहे हैं, ये भी कांग्रेस के प्रभारी गोहिल ही कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सब ठीक-ठाक है. सीटों के बंटवारे पर भी लगभग आपसी सहमति बन गई है. घटक के प्रमुख दल राजद के साथ उन्होंने पटना प्रवास के दौरान बैठक भी की है.

श्री गोहिल के अनुसार सभी दल इस बात पर सहमत हैं कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को सत्ता से हटाना है. जनता के बीच में जाना है लोगों का विश्वास जीतना है वो चाहते हैं कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो. महागठबंधन में जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा भी सीएम पद के सशक्त दावेदार हैं.

हालांकि एक अन्य घटक दल वीआईपी के मुकेश साहनी ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व को अपना समर्थन दे चुके हैं. कांग्रेस के अंदर पहले से ही गुटबाजी चरम पर है. कांग्रेस का एक बड़ा तबका बिहार कांग्रेस से गोहिल की छुट्टी चाहता है. सूत्रों पर विश्वास करें तो तारिक अनवर को विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश अध्यक्ष पद मिलने की पूरी संभावना है. कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री श्यामसुंदर सिंह धीरज कहते हैं कि राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती. बिहार में राजद बड़ा घटक दल है ऐसे में बिना उसके सहमति के कोई भी निर्णय नहीं हो सकता.