पटनाबिहारराज्य

पटना से क्यों रूठ गयी गंगा

धार्मिक ग्रन्थों और इतिहास में पवित्र और पावन गंगा मैया का जिक्र कई जगहों पर हुआ है. गंगा को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं. पाटलिपुत्र पटना न जाने कितने कहानी को सजो कर सिमटा  कर रखे हुए शहर है. इस पाटलिपुत्रा के धरती से इस जमीं से न जाने कितने महापुरुष, ज्ञानी, आईपीएस अधिकारी इंजीनियर, नेता, अभिनेता हुए हैं.

करीब 15 से 20 वर्ष पहले गंगा नदी पटना के ऐतिहासिक गोलघर, मगध महिला कॉलेज समेत पटना विश्वविद्यालय के करीब से गुजरती थी, फिर गंगा पटना से करीब 4 किलोमीटर दूर हो गई. अब तो यह गंगा सिर्फ बरसात के मौसम मे ही नजर आती है वो भी बिना लहरों कि.

सवाल यह है कि गंगा आखिर पटना से क्यों रूठ गयी है ? इसके लिए कौन दोषी है ?

एक बड़ा सवाल यह है की हम अपनी सांस्कृतिक विरासत और धर्म के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

One thought on “पटना से क्यों रूठ गयी गंगा

  • Rahul Kumar

    sahi baat

Comments are closed.