ख़बरपटनाबिहारराज्य

लेडी स्टीफ़ेन्सन हॉल ने मनाया स्थापना दिवस

पटना, 29 नवंबर 2025: शनिवार, 29 नवंबर 2025 को लेडी स्टीफ़ेन्सन हॉल प्रबंधन समिति ने अपना स्थापना दिवस अत्यंत गरिमा और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर रेशमा आरिफ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

लेडी स्टीफ़ेन्सन हॉल की आधारशिला वर्ष 1932 में लेडी स्टीफ़ेन्सन द्वारा रखी गई थी, जिसका उद्देश्य महिलाओं की सामाजिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देना था। इस महनीय विरासत को आगे बढ़ाते हुए स्थापना दिवस समारोह को श्रद्धा, उत्साह और सौहार्द के साथ मनाया गया।

लेडी गवर्नर का गर्मजोशी से स्वागत सचिव जयंती लाल और संयुक्त सचिव सुमिता साही ने शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इसके पश्चात अध्यक्षा माया लाल ने प्रेरणादायक स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने समारोह में रंग भर दिए और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को उजागर किया। इसी क्रम में सचिव जयंती लाल ने समिति द्वारा संचालित गतिविधियों एवं पहलों की जानकारी अतिथियों के समक्ष रखी।

लेडी गवर्नर ने समिति के निस्वार्थ सेवा कार्यों तथा महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रति उनके समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने सामुदायिक विकास के प्रति समिति की निरंतर प्रतिबद्धता की सराहना की।

कार्यक्रम का समापन उपाध्यक्ष पूनम चौधरी द्वारा प्रस्तुत हार्दिक धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।
इस अवसर पर ऋचा सिन्हा, आशा सिंह, साधना ठाकुर, वीना गुप्ता सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहीं।

Leave a Reply