लाॅकडाउन में अनुष्का की पहल, क्या कर रहे हैं आप लाॅकडाउन में, हमसे करें शेयर
लाॅकडाउन में क्या कह रही अनुष्का।
मेरा नाम अनुष्का शरण है। मै बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली हु। मैने संत कैरेन्स सेकेन्डरी स्कुल से दसवीं की पढ़ाई की है, एवं इसी स्कूल से मैने बारवीं की पढ़ाई साइंस विषय से किया है।
आगे की पढ़ाई करने के लिए मै इलाहाबाद चली गई। इलाहाबाद एग्रीकल्चर इसि्स्ट्युट से मैने एग्रीकल्चर से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। मैंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के लिए स्नातकोत्तर के लिए एट़ैँस परीक्षा दी जिसमे सातवीं रैंक से उर्तीण हुई और फिलहाल वही पढ़ रही हु।
मै फॉरेस्ट र्सविस ज्वाइन करने की इच्छा रखती हु।मेरी तीन बड़ी बहने एव एक छोटा भाई है।
इन क्वांरटीन दिनो मे फिलहाल मै अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता रही हु। मेरा डांस एवं पेटिंग की ओर बहुत रुझान है।
इन छुट्टियों मे अपने शौको को सही वक्त देकर अच्छा अनुभव कर रही हु। इसके लिए मैने डांस एकेडमी ज्वाइन कर घर मे ही सीख रही हु। योगा करना भी अपने जीवनशैली में शामिल किया है। अपनी पढ़ाई पर भी पुरा ध्यान देती हु ,छात्रों के लिए इससे अच्छा अवसर नहीं है।
कोरोना के खिलाफ हमारी जंग जारी है और हम जरूर जीतेंगे।
“घर मे रहे, स्वस्थ रहे एवं अपने परिवार का ध्यान रखें”
तो अगर आपके अंदर भी कोई हुनर है तो हमें अपना एक वीडियो व्हाट्सएप नंबर 7903835874 पर भेज दे।