डिजिटल पत्रकारिता की दिशा तय करेगा WJAI का महामंच, अश्विनी चौबे, मनोज तिवारी और सुनील गावस्कर होंगे ‘डिजिटल भारत समिट 2025’ के मुख्य आकर्षण
डिजिटल भारत समिट-2025: पत्रकारिता, तकनीक और लोकतंत्र पर होगी नई सोच की शुरुआत
दिल्ली में 11 अक्टूबर को WJAI का भव्य आयोजन, शामिल होंगी राजनीति, समाज और मीडिया की बड़ी हस्तियां
10 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली। Web Journalists’ Association of India (WJAI) एवं Prime Time Research Media Pvt. Ltd. के संयुक्त तत्वावधान में “डिजिटल भारत समिट 2025” का भव्य आयोजन आगामी शनिवार, 11 अक्टूबर को नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 स्थित होटल रेडिशन ब्लू में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6 बजे से होगा।
समिट का उद्देश्य
इस समिट का उद्देश्य डिजिटल युग में पत्रकारिता की नई दिशा, अवसरों और चुनौतियों पर मंथन करना है। कार्यक्रम में देश के राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक और मीडिया जगत से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी।
गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति, सांसद मनोज तिवारी, सांसद अतुल गर्ग तथा विशेष अतिथि के रूप में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की उपस्थिति से कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ जाएगा।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी होगी आयोजित
WJAI दिल्ली एनसीआर चैप्टर के अध्यक्ष पंकज प्रसून ने बताया कि समिट में देशभर से वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया विशेषज्ञ शामिल होंगे। साथ ही, WJAI राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें संगठन से जुड़े कई अहम निर्णय लिए जाएंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
पत्रकारिता जगत को मिलेगा साझा मंच
WJAI दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष झा ने कहा, “डिजिटल भारत समिट का उद्देश्य पत्रकारिता जगत को एक साझा मंच देना है, जहां मीडिया, तकनीक और लोकतंत्र के रिश्ते पर गहन चर्चा हो सके। यह आयोजन नई सोच, नई दिशा और नए भारत की मीडिया दृष्टि को मजबूत करेगा।”
Prime Time Research Media Pvt. Ltd. एवं WJAI का संयुक्त कार्यक्रम
Prime Time Research Media Pvt. Ltd. की ओर से बताया गया कि समिट के दौरान आयोजित विभिन्न सत्रों में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, न्यू मीडिया एथिक्स, और जनसंपर्क की नई भूमिका जैसे विषयों पर विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे।
WJAI के पदाधिकारी भी होंगे शामिल
समारोह में विशेष रूप से WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, महासचिव अमित रंजन, सचिव मधुप मणि “पिक्कू”, चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार, कार्यालय सचिव अकबर इमाम सहित कई सदस्य उपस्थित रहेंगे।