पटनाबिहारराज्य

पटना में “Miss Queen of Bhagalpur” का आयोजन किया गया

पटना: Vip Event के द्वारा आयोजित “Miss Queen of Bhagalpur” का आयोजन शनिवार होटल वैदिक में किया गया. कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य रूप से भाजपा नेता प्रशांत विक्रम, VIP EVENT से प्रशांत बनर्जी, सिमा चंद्रा, rtn मोनिका माहिस्का, TS gurukul MD पवन तिवारी, चैयर मैंन इंद्रा देवी, बंधु एंटरनमेंट के डायरेक्टर अविनाश बंधु, सुजीत, कन्हिया लाल सारोगी ने सम्मिलित होकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को स्टार्ट किया गया.

कार्यक्रम में विशेषष्ट अतिथि के रूप में भगालपुर के उप महापोर प्रीति शेखर, शबाना दाऊद, अरुणिमा सिंह, सुमन सोनी, अनिता सुमन, चांदनी सिंह, जिया गोस्वामी, डॉ० अजय भारती, Miss Queen of Bhagalpur में 32 लड़की प्रतिभागी थी जिसमे पहले स्थान पर भगालपुर, भिकनपुर की बेटी रूपसी हुई. दूसरे स्थान पर मिरजान भागलपुर की रचना साह हुई, तीसरे स्थान पर सबौर भगालपुर की शानू शर्मा आई.

प्रथम स्थान आकर भागलपुर की बेटी रूपसी कुमारी miss Queen of Bhaglpur बनने पर Ts गरुकुल परिवार की और से 21000 रुपये का cheq देकर ts गरुकुल के चेयरमैन इंद्रा देवी, md पवन मिश्रा के द्वारा देकर सम्मानित किया गया.

वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशांत विक्रम जी जे रूपसी कुमारी को ताज पहना कर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. वही दूसरे स्थान को प्राप्त करने वाली रचना साह को राधा रानी बुटीक के डायरेक्टर स्वाति सिंह जी ने ट्रॉफी दिया गया
शानू सिंह जी तीसरे स्थान को प्राप्त की उसको भागलपुर के भाजपा के नेता जिया गोस्वामी के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानि किया गया. वही सभी प्रतिभागी को रॉयल स्टाइल के तरफ से एक से दस सभी को गिफ्ट हैम्पर से सम्मानित किया गया है. वही मैकप पार्टनर लक्मे सैलून भगालपुर के द्वारा सभी को मैकप किया गया है. रुद्रालय फैमली के द्वारा सभी 3 राउंड का ड्रेस दिया गया
वही सभी जज को राधा रानी बुटीक की और से ड्रेस दिया गया था.

वही पहले, दूसरे और तीसरे को बंधु इंटर टेन्मेंट की और से भोजपुरी मूवी का ऑफर दिया गया. बालाजी स्पोर्ट्स पार्टनर थे जिन्हों सारी ट्रॉफी दिया. वही सत्या फ़ोटो ग्राफर की और से रूपसी को पोर्ट फोलियो दिया गया.

वही जज में श्रेया वर्मा -पटना, यश राज, पटना, सृष्टि सिंह, भागलपुर, कायनात, भागलपुर , स्पेसल गेस्ट आयुष कुमार, वही vip EVNT के तरफ से मुख्य रूप से प्रशांत बनर्जी उत्तम कुमार आदित्या झा, हैप्पी राज, निखिल पांडेय, rolly गुप्ता थे।