उत्तर प्रदेशमुरादाबादराज्य

मुरादाबाद में फिर फूटा कोरोना बम,एक साथ मिले 16 नए

मुरादाबाद:- काफी प्रयासों के बावजूद मुरादाबाद में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। रोजाना नए संक्रमित मिल रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को एक बार फिर से जिले में कोरोना बम फूटा। रिपोर्ट में सोलह कोरोना संक्रमित मिले हैं। 187 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही।
एक साथ इतने कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।

नए कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग तैयार कर रहा है। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। सोलह नए केस मिलने के बाद अब शहर में कोरोना संक्रमित मरीजो की कुल संख्या 352 हो गई है।

इससे पहले बुधवार को भी जनपद में दस कोरोना पॉजिटिव मिले थे। सक्रिय केस अब 97 हो गए हैं तो एक सप्ताह पहले 88 थे। हालांकि थोड़ी राहत की बात यह है कि कुल संक्रमित मरीजों में से 240 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। कोरोना के कारण पंद्रह लोगों की मौत भी जिले में हो चुकी है। रोजाना सौ टेस्ट कराए जा रहे हैं।

अब तक दस हजार से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। मुरादाबाद के अलावा मंडल के अन्य जिले भी कोरोना की चपेट में हैं और रोजाना नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।