नहीं लगेगा इस बार विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला
कोरोना महामारी को देखते हुए झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके अंतर्गत हर वर्ष लगने वाला विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया जायेगा. इस फैसले के बाद इस बार झारखण्ड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम व दुमका के बासुकीनाथ में लगनेवाला श्रावणी मेला का आयोजन नहीं होगा.
आपदा प्रबंधन सचिव अमिताभ कौशल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ही धार्मिक सभा, समागम आदि पर रोक लगा रखी है. ऐसे में श्रावणी मेला का आयोजन अनुचित है. अमिताभ कौशल के अनुसार केंद्र सरकार ने 30 मई को लॉक डाउन में रियायतों को लेकर जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अभी भी किसी तरह की पब्लिक गैदरिंग नहीं हो सकती. धार्मिक सभा और समागम के आयोजन पर भी रोक बरकरार रखी गई है. उनके अनुसार, केंद्र का उक्त आदेश अभी भी लागू है.