ख़बरबिहारराज्यविविध

खगड़िया एनडीए लोकसभा प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में उतरा भारतीय विश्वकर्मा महासंघ

विश्वकर्मा समाज के लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा : राजेश वर्मा

खगड़िया : शनिवार को भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के द्वारा 25 खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन मंडप विवाह भवन में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुनिरंजन शर्मा एवम संचालन दिवाकर शर्मा ने किया।वही मौके पर भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने समाज को संबोधित करते हुए कहा की आजादी के 77 वर्ष के उपरांत लोजपा रामबिलास के सुप्रीमो चिराग पासवान ने विश्वकर्मा वंशी राजेश वर्मा को खगड़िया से प्रत्याशी बनाकर विश्वकर्मा समाज की मान सम्मान बढ़ाया है। इनके लिए हम विश्वकर्मा समाज उनका आभार व्यक्त करते है। श्री आनंद ने खगड़िया लोकसभा  के पूरे विश्वकर्मा वंशी सोनार, लोहार, बढई, प्रजापति, कसेरा, ठठेरा सबों से अपील किया कि हम विश्वकर्मा वंशी एक मुश्त अपना वोट राजेश वर्मा को देकर सांसद भेजने का काम करे।वही लोकसभा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज मेरा परिवार है। परिवार के साथ कही भी अन्याय होगा तो मैं  इनके साथ खड़ा हूं एवम खड़ा रहूंगा। वही मौके पर संजीव पोद्दार ने कहा आजादी के बाद पहली बार विश्वकर्मा वैश्य से एक युवा चेहरा खगड़िया को मिला है। हम सब सांसद ही नही मंत्री बनायेंगे एनडीए का हाथ मजबूत करेंगे।जिला अध्यक्ष मुनीरंजन शर्मा ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा की विश्वकर्मा समाज का जो सम्मान करेगा हमलोग उसके साथ है।प्रेस वार्ता में स्वर्णकार संघ के सचिव संजय पोद्दार, बासुकी पोद्दार, उमेश शर्मा, समदर्शी शर्मा, नीरज विश्वकर्मा, पप्पू पंडित, नकुल देव पंडित, राजकिशोर शर्मा, छोटू शर्मा प्रभात शर्मा दिगंबर शर्मा बिरजू शर्मा आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply