ख़बरबिहारराज्य

बिहार में अब तीसरे मोर्चे की जरूरत : जावेद रजा

पटना : लोकतांत्रिक जनता दल ने फ्रेजर रोड स्थित कासा पिकोला रेस्टुरेंट में प्रेस वार्ता आयोजित कर तीसरे मोर्चे के गठन की घोषणा की। इस तीसरे मोर्चे में लोकतांत्रिक जनता दल के साथ लोकशक्ति पार्टी लोकतांत्रिक एवं अन्य सहयोगी दलों ने गठबंधन कर बिहार के सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की बात कही। इस मौके पर लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद रजा, प्रदेश संयोजक महादेव राउत, आंध्रप्रदेश एवं बिहार प्रभारी रत्नम साहब, लोकशक्ति पार्टी लोकतांत्रिक के पवन कुमार सहित अन्य सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद रजा ने कहा कि बिहार की जनता एनडीए और यूपीए की सरकार से ऊब चुकी है। जनता अब नया रास्ता चाहती है और वो रास्ता तीसरे मोर्चे से होकर जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जनबल पर आधारित राजनीति करना है। वहीं प्रदेश संयोजक महादेव राउत ने कहा कि हम सभी तीसरे मोर्चे के घटक दल मजबूती से इस चुनाव में अपने प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे। हमारा उद्देश्य सत्ता पाना नहीं, सत्ता की दिशा बदलना है। जबकि लोकशक्ति पार्टी लोकतांत्रिक के पवन कुमार ने लोगों से इस तीसरे मोर्चे को बेहतर विकल्प मानकर वोट देने की अपील की ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके।

Leave a Reply