ख़बरपटनाबिहारराज्य

ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग में युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनके सपने साकार कर रहा ज़िनमैट

पटना : डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड आज के समय में बढ़ती ही जा रही है, यही कारण है कि युवाओं के साथ साथ वयस्क उद्योगपत्ति, नौकरी करने वाले लोग, गृहिणी का भी रुझान खूब देखने को मिल रहा है। युवा पढ़ाई के साथ-साथ और वयस्क काम के साथ-साथ डिजिटल मार्केटिंग पर भी फोकस कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य युवाओं के साथ साथ वयस्क उद्योगपत्ति, नौकरी करने वाले लोग, गृहिणी – इन सभी को प्रशिक्षण देकर उनके सपनों को साकार करना है। उक्त बातें जिनमैट के फाउंडर मनीष रावत ने संस्था के दूसरे वर्षगांठ पर आयोजित डिजिटल अवेयरनेस प्रोग्राम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिनमैट प्राइवेट लिमिटेड आज बिहार का सबसे बड़ा ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग प्लैटफ़ॉर्म बन गया है, जिसमें पूरे भारत से 40 हज़ार से ज्यादा युवा मार्केटिंग के गुन सीखकर अपने सपने साकार कर रहे हैं।

वहीं जिनमैट के ‘को-फाउंडर’ अनुराग दांगी ने कहा कि अभी तक 200 से ज्यादा लोगो को इंटर्नशिप दिला चुके है साथ ही साथ आज के दिन ज़िनमैट के दूसरे वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर 60 से ज्यादा स्टूडेंट्स को  इंटर्नशिप दिया गया।
आज के शुभ अवसर पे ज़िनमैट ने चार घंटे का फ्री वर्कशॉप का आयोजन किया जिसमे पुरे भारत से लोग जुड़े थे और उन्होंने इस वर्कशॉप में डिजिटल मार्केटिंग के बेसिक्स, उनके फायदे और इनसे जुड़े तमाम जानकारियां हासिल की। साथ ही ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग और सर्च इंजन मार्केटिंग की भी जानकारी दी गयी। चार घंटे के इस वर्कशॉप में उन्हें डिजिटल मार्केटिंग के खास जानकारी दी गयी, साथ ही इसके प्रति अवेयर भी किया गया।

ज़िनमैट के दूसरे वर्षगाँठ पर ज़िनमैट के गांधी मैदान स्थित ऑफिस में एक समारोह आयोजन किया गया इसी मौके पर संस्था के सीटीओ रणधीर रावत, मार्केटिंग एनालिटिक्स अमरदीप रावत, मैनेजर विनीत राज, संकाय प्रमुख सिद्धार्थ साहू,आपरेशनल मैनेजर विकास साहू, सचिन शौर्य, विक्रम साहू, रौशन, राहुल, सुप्रीत, विक्रांत, शैलेंद्र सहित पुरी ज़िनमैट टीम मौजूद रहे।

Leave a Reply