ख़बरराज्य

पर्यावरण संरक्षण पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पटना। अखिल भारतीय महिला परिषद् (बिहार शाखा) के सहयोग से एन.एन. कॉलेज, पटना में 20 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे लाइब्रेरी हॉल में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित एक दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य गौरैया संरक्षण, जल एवं वन संतुलन को बढ़ावा देना है। इसके तहत छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता, मॉडल प्रदर्शनी, पोस्टर मेकिंग और कहानी सुनाने जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।गौरतलब है कि 20, 21 और 22 मार्च को क्रमशः विश्व गौरैया दिवस, अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस और विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष इनकी थीम “एक नन्हे संदेशवाहक को सम्मान”, “वन और भोजन” और “हिमनद संरक्षण” रखी गई है।

कार्यक्रम का उद्घाटन पटना विश्वविद्यालय के विज्ञान विभाग के प्राचार्य प्रो. अतुल आदित्य पाण्डेय, एन.एन. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रवीन कुमार, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के रसायन विभाग की अध्यक्ष प्रो. कल्पना शाही, अखिल भारतीय महिला परिषद् (बिहार शाखा) की अध्यक्ष प्रो. साधना ठाकुर और परिषद की सचिव सेवानिवृत्त प्रो. आशा त्रिपाठी तथा पर्यावरण विभागाध्यक्षा प्रो. तृप्ति गंगवार के द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर परिषद की वरीय सदस्य डॉ. ममता मेहरोत्रा, सेवानिवृत्त प्रो. कुमकुम नारायण, कोषाध्यक्ष डॉ. मानसी पाण्डेय और संयुक्त सचिव चंदा राव प्रोफेसर प्रवीण कुमार सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।