पानी मोटर पंप मे लाइन देने के दौरान करेंट लगने से रोजगार सेवक की दर्दनाक मौत
मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड मे कार्यरत रोजगार सेवक भोलाशंकर की वाटर पंप में लाइन देने के दौरान करेंट लगने से मौत हों जाने क़े कारण उनके परिवार में कोहराम मच गया। एकाएक घटित यह घटना से मृतक क़े परिवार पर मुसीबतों का गम टूट पड़ा सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी क़े अनुसार रोजगार सेवक भोला शंकर बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे। वे मधुबनी नगर के विनोदानंद कॉलोनी मे रहते थे। आज सुबह उसी आवास मे वे नहाने के लिये चापाकल के पास लगे वाटर पंप का स्विच दिये तो उनको करेंट का झटका लगा और वे गिर गये। गिरने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी दौर कर आई, और तत्काल ही लाइन काट दी और देखी की पति का सांस चल रह था। तत्काल ही उन्हें ईलाज हेतु मधुबनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों क़े द्वारा उन्हें नही बचाया जा सका। वे असमय ही काल के ग्रास में समा गये।
इस मौके पर मौजूद चंद्र किशोर मंडल ने बताया की उनकी दर्दनाक मौत की खबर सुनकर रहिका प्रखंड क़े जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कर्मचारी अत्याधिक गमगीन है।
घटनास्थल पर नगर थाना की पुलिस पहुँचकर आवश्यक कार्यवाई मे जुट गई है।
मधुबनी से संतोष कमर की रिपोर्ट
विडियो देखें