ख़बरपटनाबिहार

पर्व खत्म होते ही पटना में अपराधियों का पर्व खत्म होते ही पटना में अपराधियों का तांडव शुरू एक साथ दो लोगों को मारी गोली

छठ महापर्व खत्म होते ही पटना में अपराधियों ने तांडव मचा दिया. एक साथ दो लोगों को गोली मार दी. एक युवक को मुंह में तो दूसरे को पैर में गोली मारी गई है. ये सनसनीखेज वारदात अब से करीब एक घंटे पहले की है. एक साथ दो लोगों को गोली मारने का ये मामला पटना के खाजेकलां थाना इलाके का है।

वारदात को रात के अंधेरे में खांजेकला के दुरूखी गली में अंजाम दिया गया है. जैसे ही इलाके में बैक टू बैक गोली की आवाज गूंजी, उसके बाद वहां के लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया।लोगों ने दी पुलिस को जानकारी

पब्लिक के जरिए ही लोकल थाना की पुलिस को जानकारी दी गई. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची भी. लेकिन इनके आने के पहले ही दोनों युवको को गोली मारकर अपराधी फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाया गया है घायलों को पीएमसीएच किया गया रेफर

लेकिन हालत बेहद गंभीर होने की वजह दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जिन दो लोगों को गोली मारी गई है, उसमें एक की पहचान मो. बंटी के रूप में हुई है. दूसरे घायल युवक का नाम जीतन है. बताया जा रहा है कि बंटी को मुंह में और जीतन को पैर में गोली लगी है.

पटना सिटी के एएसपी इस मामले की जांच में जुट गए हैं. पटना की एसएसपी गरिमा मलिक ने वारदात की पुष्टि की है. हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में वारदात के पीछे की वजह साफ नहीं हुई है. अपराधियों के बारे में भी पड़ताल की जा रही है।