ख़बरबिहारराज्य

लखीसराय डकैती कांड में पुलिस को बड़ी सफलता, घेराबंदी कर दो शातिर अपराधी हथियार व कारतूस के साथ दबोचे

फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे शातिर अपराधी
वारदात से पहले ही पुलिस ने नाकाम की अपराधियों की साजिश

पिस्टल, मैगजीन व 16 जिंदा कारतूस बरामद

डकैती में सात अपराधियों की संलिप्तता, पांच की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी

लखीसराय। कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित मकुना में दवा व्यवसायी के घर बीते महीने हुई भीषण डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस कांड में संलिप्त दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने देशी पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने डकैती के साथ-साथ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी व गृहभेदन की कई अन्य वारदातों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

एसआईटी ने बिछाया जाल
बीते 27–28 दिसंबर की रात उत्तम साव के घर करीब आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि इस कांड में शामिल दो अपराधी पुनः किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में सक्रिय हैं।

हथियार और बाइक बरामद
सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर छापेमारी की और लाल पहाड़ी निवासी प्रहलाद उर्फ कारू तथा बड़हिया निवासी विक्रम कुमार को धर दबोचा। इनके पास से एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन, 16 राउंड जिंदा कारतूस तथा वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

सात अपराधियों ने मिलकर दी थी दबिश
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि उत्तम साव के घर डकैती की घटना को कुल सात अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस अब गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य पांच सदस्यों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए सामान की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

पुराना है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। इनके विरुद्ध कवैया, किऊल, तेतरहाट, बड़हिया सहित विभिन्न रेल थाना (जीआरपी) क्षेत्रों में चोरी व गृहभेदन के कई मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई शुभम आर्यन, अरुण ठाकुर समेत डीआईयू और एसटीएफ की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply