पटनाबिहारराज्यराष्ट्रीय

आर के सिन्हा ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से मिलकर की चर्चा

आर के सिन्हा ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से मिलकर की चर्चा

पटना 25 अक्टूबर 2019
भाजपा के वरीय नेता एवं राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा ने आज पटना स्थित अपने आवास अन्नपूर्णा भवन में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से मिलकर उनके साथ चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने खादी से बने झोले दीये और मिठाई के साथ महिलाओं के बीच कम्बल और पुरूषों के बीच शॉल देकर उन्हें दीपावली की शुभकामना दी।

श्री सिन्हा कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सोच का ही यह नतीजा है कि आज 10 करोड़ से अधिक बीपीएल धारक परिवार इस योजना का लाभ उठा रहे हैं तथा 50 करोड़ लोग इसका लाभ उठा सकेंगे| इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है।

श्री सिन्हा ने बताया कि वृद्ध महिलायों और बच्चों को खासतौर पर आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने में तेजी लायी जाये। आयुष्मान भारत योजना से लाभ प्राप्त कर चुके चुके सैकड़ो महिलाओं पुरुषों और बच्चों से मिलकर श्री सिन्हा ने उन्हें योजना से मिलने वाली मदद की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्ड से सरकारी अस्पताल और पैनल में शामिल अस्पतालों में आप बिना पैसा दिए (कैशलेस) एवं पेपरलेस इलाज करा सकते हैं।

इस अवसर पर दीघा विधायक संजीव चौरसिया, बाढ़ जिला अध्यक्ष डॉक्टर सियाराम सिंह ,पटना महानगर अध्यक्ष सीताराम पांडे, केशव कांत प्रसाद,राजू कुमार मुन्ना,संजय साह,रूपेश कुमार, दीपक कुमार, संजय राय, रणबीर के अलावा पटना साहिब के कार्यकर्त्ता एवं सैकड़ो आयुष्मान योजना के लाभार्थी उपस्थित थे।