ज्योतिष और धर्म संसारपटनाबिहारराज्य

पटना का महावीर मंदिर- रामनवमी में जहाँ कई किलोमीटर तक लगती थी लम्बी लाइन, इस बार यहाँ रहेगा सन्नाटा

पटना का महावीर मंदिर इस वर्ष रामनवमी के उत्साह से फीका रहेगा. कहते हैं कि अयोध्या के हनुमान गढ़ी के बाद इसी मंदिर में भक्तों की सबसे बड़ी लाइन लगती है. परन्तु भक्तों को इस बार भी निराश होने की जरुरत नहीं है. कोरोना महामारी के बीच रामभक्तों और श्रद्धालुओं के लिए एक राहत की खबर है. रामभक्त रामनवमी के मौके पर अपने जियो मोबाइल और मंदिर के एप्प के जरिये पटना के महावीर मंदिर का लाइव दर्शन कर सकते हैं, जबकि पटना के रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति की तरफ से भक्तों से यह आग्रह किया गया है इस बार न सही, अगली बार दोगुने उत्साह के साथ यह समारोह आयोजित किया जाएगा.

कई किलोमीटर तक भक्तों की लम्बी लाइन लगती थी रामनवमी के दिन

राम भक्तों के लिए इस बार रामनवमी का त्यौहार बहुत निराशाजनक हो रहा है. पटना का महावीर मंदिर जहाँ हर वर्ष लाखों श्रद्धालु भगवान को प्रसाद चढ़ाते थें वह परिसर आज खाली पड़ा है. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष रामनवमी के दिन लगभग 20 हजार किलो नेवेद्यम प्रसाद की बिक्री होती थी. भगवन के दर्शन के लिए कई किलोमीटर लम्बी लाइन लगती थी. इस दिन खास तौर पर हिंदू धर्म से जुड़े लोग अपने घर पर ध्वजा लहराते हैं. इस दिन भगवान हनुमान का दर्शन करके लोग प्रसाद चढ़ाते हैं. पटना में रामनवमी को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकलती थी. कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए फिलहाल तमाम समारोह स्थगित कर दिए गए हैं.

घर बैठे दर्शन के ये हैं उपाय

महावीर मंदिर प्रबंधन समिति ने राम भक्तों निराश नहीं करने के लिए एक उपाय किए हैं. आचार्य किशोर कुणाल बताते हैं जिन भक्तों को बजरंगबली के दर्शन करने हैं वे जिओ मोबाइल के जरिए दर्शन कर सकते हैं. वहीं, जिओ ने दूसरे सब्सक्राइबर के लिए यह सुविधा उपलब्ध की है कि महावीर मंदिर का ऐप डाउनलोड करने के बाद दर्शन कर सकते हैं. आचार्य किशोर कुणाल बताते हैं रामभक्त इस रामनवमी अपने घर पर ही रह कर अपना रामनवमी का कर्मकांड करें. उन्होंने कहा कि इस बार महामारी को लेकर भले हीं परेशानी है पर अगले साल हमलोग दुगुनी उत्साह के साथ भगवान के दर्शन करेंगे.

रामनवमी शोभायात्रा भी स्थगित

पटना में निकलने वाली शोभा यात्रा पहली बार स्थगित की गयी है. रामनवमी को लेकर पटना में रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समारोह भी कराया जाता था, वह भी स्थगित कर दिया गया है. इस समारोह में लगभग दो दर्जन से ज्यादा झांकियां शामिल होती थीं और पटना के डाकबंगला चौराहे पर इन झांकियों का अभिनंदन किया जाता था. शोभायात्रा अभिनंदन समिति से जुड़े बांकीपुर के बीजेपी विधायक नितिन नवीन बताते हैं कि भले इस बार कोरोना महामारी की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया हो लेकिन अगली बार दुगने उत्साह के साथ इस समारोह को आयोजित किया जाएगा.

इतिहास में पहली बार इतने लंबे समय के लिए बंद हुआ है पट

भारतीय इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि मंदिर का पट इतने दिनों के लिए बंद किया जा रहा है. भक्त काफी उदास हैं लेकिन मंदिर प्रबंधन और समारोह से जुड़े लोग उन्हें इस बात के लिए उत्साहित कर रहे हैं कि अगली बार भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा. महावीर मंदिर मंदिर से जिओ के जरिए लाइव प्रसारण करके भक्तों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है.