अपने 7वें वर्षगांठ पर द रेड वेलवेट होटल ग्राहकों कोदे रहा 35 प्रतिशत तक की छूट
पटना (16 जनवरी, 2026) : आतिथ्य सेवा क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके आरपीएस मोड़ स्थित द रेड वेलवेट होटल ने अपनी 7वीं वर्षगांठ के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है। इस अवसर पर होटल की ओर से फूड एंड बेवरेज पर 35 प्रतिशत तक की आकर्षक छूट दी जा रही है जबकि रूम्स पर 30 प्रतिशत तक की छूट है। होटल प्रबंधन ने सफलतापूर्वक 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में केक काटकर अपने 7वें वर्षगांठ को बड़े हीं धूमधाम से मनाया। इस मौके पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए होटल के प्रबंध निदेशक रोहित कुमार ने कहा कि बीते सात वर्षों में द रेड वेलवेट होटल ने गुणवत्तापूर्ण सेवा, स्वादिष्ट व्यंजन और आरामदायक माहौल के कारण शहर के लोगों के बीच भरोसा हासिल किया है। वर्षगांठ के इस खास मौके पर होटल अपने ग्राहकों का आभार जताने के उद्देश्य से यह विशेष ऑफ़र लेकर आया है ताकि अधिक से अधिक लोग प्रीमियम सुविधाओं का लाभ उठा सकें। होटल के जनरल मैनेजर दीपक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले सात वर्षों का यह सफर ग्राहकों के विश्वास और टीम के समर्पण के बिना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि द रेड वेलवेट होटल केवल एक ठहरने की जगह नहीं, बल्कि मेहमानों के लिए यादगार अनुभव गढ़ने का मंच रहा है। हमारी 7वीं वर्षगांठ पर पूरे जनवरी माह तक 35 प्रतिशत तक की छूट उसी विश्वास और सहयोग के प्रति हमारा धन्यवाद है, जो ग्राहकों ने हमें वर्षों से दिया है। आगे भी हम सेवा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाते हुए नए मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। होटल के ऑपरेशन मैनेजर अविनाश कुमार ने बताया कि यह होटल सभी आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है जिसमें रेस्टुरेंट, 2 बैंकवेट हॉल, 1 बोर्ड रूम, जिम, स्पा तथा 28 आधुनिक सुसज्जित कमरे हैं। हमारा उद्देश्य अतिथियों को बेहतर खाना और सुविधा उपलब्ध कराना है। जबकि होटल के फूड एंड बेवरेज मैनेजर नीतीश कुमार ने बताया कि होटल ने समय – समय पर फूड फेस्टिवल आयोजित कर ग्राहकों को संतुष्ट करने की भरपूर कोशिश की है। एग्जीक्यूटिव शेफ गुंजन कुमार ने कहा कि द रेड वेलवेट होटल की पहचान उसके स्वाद और गुणवत्ता से जुड़ी हुई है। पिछले सात वर्षों में हमने अपने मेहमानों को बेहतरीन और यादगार व्यंजनों का अनुभव देने का लगातार प्रयास किया है। 7वीं वर्षगांठ के इस खास अवसर पर हम अपने ग्राहकों के लिए विशेष मेनू और आकर्षक ऑफ़र लेकर आए हैं, ताकि वे हमारे साथ स्वाद और उत्सव का यह सफर और भी खास बना सकें। मौके पर होटल के एचआर एवं एकाउंट मैनेजर विक्की कुमार, हाउसकीपिंग मैनेजर धर्मेंद्र कुमार, रेस्टोरेंट मैनेजर दीपक सिंह, बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर अभिषेक मिश्रा, असिस्टेंट चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर गजेंद्र सिंह, असिस्टेंट आईटी मैनेजर देवेश तथा होटल के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
