ख़बरराष्ट्रीयव्यवसाय

मार्च तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 18,951 करोड़ रुपए पर स्थिर

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) विविध कारोबार में सक्रिय रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18,951 करोड़ रुपए रहा। तेल एवं पेट्रोकेमिकल व्यवसाय सुधरने और दूरसंचार एवं खुदरा कारोबारों में रफ्तार कायम रहने के बावजूद शुद्ध लाभ लगभग स्थिर रहा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के नतीजों की सूचना दी। इसके मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 18,951 करोड़ रुपए यानी 28.01 रुपए प्रति शेयर रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 19,299 करोड़ रुपए यानी 28.52 रुपए प्रति शेयर था।
तेल की कीमतें ऊंची रहने से कंपनी का परिचालन राजस्व आलोच्य तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 2.64 लाख करोड़ रुपए हो गया।
वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में रिलायंस ने 69,621 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ कमाया जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 66,702 करोड़ रुपए रहा था।
इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले वित्त वर्ष में 10 लाख करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई। समीक्षाधीन वर्ष में कंपनी का कारोबार 2.6 प्रतिशत बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 9.74 लाख करोड़ रुपए था।

Leave a Reply